शुक्रवार, 7 मई 2010

२६/११ - कुछ फैसले अभी बाकी हैं..

२६/११ का काला अतीत इतिहास के पन्नो में दर्ज हो चुका है। ६/०४ का दिन उसी काले अतीत को रचने वाले के भविष्य का फैसला करने केलिए इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जा चुका है। कसाब जोकि सरहद पार से भेजा गया पार्सल था उसकी मौत तो निश्चित हो चुकी है लेकिन सरहद के भीतर बैठे उन नकाबपोशों का क्या जो इस देश की नीव को दीमक बनके खोखला कर रहे हैं?? उनकेलिए न तो कोई केस दर्ज हुआ, न ही हमें उनके गुनाहों की खबर है इसलिए उनकी सजा मुक़र्रर होने का इंतज़ार हमें हो ये सवाल ही पैदा नहीं होता।
२६/११ के दौरान शहीद हुए हमारे जांबाज़ सिपाहियों की शहादत केलिए क्या सिर्फ कसाब ही ज़िम्मेदार है?? उस काली रात के अँधेरे में और भी बहुत कुछ ऐसा घटित हुआ जिससे हम सब बेखबर हैं?? इस ब्लॉग लिंक को पढ़ कर शायद काफी सवालों के जवाब हमारे सामने खुद-बी-खुद बेपर्दा हो जायेंगे।

http://kashmir-timemachine.blogspot.com/2010/05/kasab-and-mumbai-police.html

1 टिप्पणी:

  1. फालतू लिंक है.... जहां जहां कट्टर मुस्लिम हैं वहां वहां ऐसे ही खून खराबा होता है.... ये कश्मीर वाचर ये क्यों नहीं बताता कि कश्मीर घाटी से सारे हिन्दू कैसे मारे गये और भगाये गये...

    जवाब देंहटाएं