शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009

भीड़ में भी "तन्हा"..

पल पल बड़ते कदम, कुछ तेज़ तेज़ कुछ मधम मधम

वो चीख वो अंदाज़, क्या मौत इसी को कहते हैं ??
आसमानों में टिमटिमाते दिये जैसे तारे,
जो इस तूफान में कुछ धुंधले हो रहे हैं
ये बरफ सी ठंडी आह, मासूम बियाबान रात,
क्या मौत इसी को कहते हैं ??
याद है ज़िन्दगी भी है और तन्हाईं भी..
सिसकती हिचकियां भी हैं और सहमती रात भी
कभी आगोश में लेती हुयी माँ की पुकार को
और कभी धुंधली होती हुयी बच्चे की पुचकार को
क्या मौत इसी को कहते हैं ??
वक्त में बेपनाह लडाई में, जब शाम का आंचल खिसक कर गिर गया
उस बाप की लाचारी भरी मुस्कान को
जो सोचता था शायद रोके न सही हँसके मना लूँगा भगवान को
समझ में तुझे न आया "ज़िन्दगी" तू हवा है और तुझे बहना है
तेरी पशो पैनी पे भी ये आंसू रुकते नही
माँ का आँचल भरता नही
बाप की उदासी कम होती नही
बच्चे का दिल अब चिडिया जैसा चहकता नही
क्या मौत इसी को कहते हैं ??
जो अब आके भी मुझे नही आती..

6 टिप्‍पणियां:

  1. yes "Tanhai" is a curse, reflecting in ur thoughts. but its more of a helpless situation then loneliness.

    जवाब देंहटाएं
  2. tanhai milon sath chalti hai, chahe koi sath ho ya na ho!!!!!!!!! iska sath nahi chhodna chahiye.

    जवाब देंहटाएं
  3. किसे कहेंगे मौत हम नहीं किसी को ज्ञान।
    कह पाना संभव नहीं उड़ जाते जब प्राण।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
    कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  4. this reminds me "Ai maut tu ek kavita hai, mujhse ek kavita ka vada hai milegi mujhke" from film "Anand". so much of pain in thots.

    जवाब देंहटाएं
  5. jab tak zindagi hoti hai tab tak Tanhai nahi ho sakti, Maut hi tanhai ka dusara naam hai, Tanhai Hamesha ki!! Zindagi zayada Zindadil hai, Maut darti hai hamse tabhi bas ek baar aati hai, aur jo hamse dare uska kya dar?

    जवाब देंहटाएं
  6. समझ में तुझे न आया "ज़िन्दगी" तू हवा है और तुझे बहना है
    तेरी पांशो पानी पे भी ये आंसू रुकते नही
    माँ का आँचल भरता नही
    बाप की उदासी कम होती नही
    बच्चे का दिल अब चिडिया जैसा चहकता नही
    क्या मौत इसी को कहते हैं ??
    जो अब आके भी मुझे नही आती..

    kitni salukai se aapne behad gehri baat kehdi....regards

    जवाब देंहटाएं